इटावा औरैया, जनवरी 9 -- बिजली विभाग की ओर से विजिलेंस टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे हड़कंप मचा रहा। इस अभियान के दौरान 6 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार निगम ने विजिलेंस टीम को साथ में लेकर शहर के लोधी मोहल्ला में मॉर्निंग रेड की । यह सुंदरपुर फीडर से संबंधित है । सुबह-सुबह ही बिजली विभाग की टीम पहुंच जाने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस दौरान 6 व्यक्तियों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनमें से एक बिना कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे, जबकि पांच उपभोक्ता ऐसे मिले जो मीटर बाइपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। इन सभी की बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही क...