इटावा औरैया, जनवरी 25 -- इटावा, संवाददाता। राजकीय बाल सुधार गृह की पहली मंजिल पर स्थित टॉयलेट की छत से कूदने के दौरान घायल हुए 16 वर्षीय किशोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसकी भूमिका, भागने के तरीके और दूसरे फरार किशोर की गतिविधियों को लेकर अहम जानकारियां जुटाई हैं। पुलिस का कहना है कि यदि कुछ मिनट की देरी होती तो दोनों किशोर कानपुर पहुंचने में सफल हो सकते थे। पुलिस के अनुसार, सुधार गृह की 25 फीट ऊंची कंटीले तारों से घिरी बाउंड्री कूदते समय 16 वर्षीय किशोर की कमर में चोट आ गई थी। चोट के कारण वह तेजी से भाग नहीं सका, जबकि उसका 17 वर्षीय साथी बिना रुके आगे बढ़ता रहा। दोनों पीछे स्थित गेहूं के खेत से निकलकर रेलवे स्टेशन की ओर पहुंचे। इसी दौरान 17 वर्षीय किशोर कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने में सफल हो गया, जबकि घायल किशोर स्टेशन प...