इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिबौली में मीना मंच के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुचि, अधिकारों की समझ और सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र ने की। उन्होंने कहा कि हर बालिका में समाज को दिशा देने की क्षमता होती है, बस उसे समान अवसर और शिक्षा की आवश्यकता है। मीना मंच सुगमकर्ता ऋषभ त्रिवेदी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह आधार है जो बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करती है। इस मौके पर राजकीय हाईस्कूल की अध्यापिकाएं मीना पांडेय, सीता कुशवाह, शालिनी बाजपेई और शकुंतला सिंह ने बालिकाओं को समाज में समानता और सम्मान का महत्व बताया।...