इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। इसके अनुसार इस चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा। उसी दिन मतगणना कराई जाएगी। एल्डर कमेटी में शांति स्वरूप पाठक, प्रेम शंकर शर्मा, वीरेंद्र दुबे, रमाशंकर चौधरी की मौजूदगी में चुनाव संबंधी निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा बृजेंद्र गुप्ता व बृजेंद्र बहादुर सिंह चौहान ने की। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में संशोधन 13 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। 14 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र की बिक्री 15 और 16 अक्टूबर को होगी। नामांकन पत्र 17 व 18 अक्टूबर को दाखिल किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्ति लगाई जा ...