इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय किशोरी के अचानक लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 15 सितंबर की सुबह घर से महेवा बाजार जाने के लिए निकली थी। उसके पास घर में रखे 30 हजार रुपये भी थे। लेकिन दोपहर एक बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने महेवा बाजार व आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव की ही शिल्पी नाम की महिला ने उनकी बेटी को बहलाकर गायब कर दिया है। इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है और किसी अनहोनी की आशंका जता रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ल...