इटावा औरैया, जनवरी 16 -- कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क में बहुजन समाज पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर अंबेडकर पार्क, कोठी कैस्त में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके उपरांत वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुरजन सिंह जाटव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की शक्ति कार्यकर्ताओं की एकजुटता में निहित है। विधानसभा प्रभारी रविंद्र सिंह सोनू ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का संदेशवाहक बने। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विनोद जाटव, पूर्व जिला सचिव नागेंद्र जाटव, पूर्व जिला प्रभारी हाशिम खान, पूर्व जिला सचिव राघवेंद्र अवस्थी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष...