इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में लिंक एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, महानन्दा और संगम जैसी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया, जो आज तक बहाल नहीं हो सका। ट्रेनों के ठहराव न होने से यात्रियों को इटावा या अन्य स्टेशनों तक भटकना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय और पैसा बर्बाद हो रहा है, बल्कि व्यापार और दैनिक आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। समाजसेवियों ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपते हुए मांग की कि पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भरथना स्टेशन पर पुनः शुरू किया जाए। ज्ञापन देने आए लोगों का कहना है कि इससे पहले भी करीब सौ से अधिक बार रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में निराशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन देने वालो...