इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- ज्ञानस्थली स्कूल करवा खेड़ा में बिना आग के खाना पकाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन विनीत यादव व उनकी धर्मपत्नी ने सभी अभिभावक माताओं का कार्यक्रम में स्वागत किया। सभी माताओं ने अपनी कार्यकुशलता के आधार पर कई प्रकार की व्यंजन तैयार किए। उन्होंने कहा प्रतियोगिता से रसोई में नए लोगों और बच्चों को भी कम उम्र से ही खाना पकाने की कुशलता प्राप्त होने में मदद मिलेगी। बिना आग के खाना पकाना, जिसे फ्लेमलेस कुकिंग भी कहते हैं, बिना किसी ऊष्मा स्रोत के खाना पकाने की एक विधि है। बिना आग के खाना पकाने की कई रेसिपीज़ तैयार की गई। जिनमें रायता, भेलपुरी, चना मसाला, फ्रूट रायता आदि कई प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अंशुल तिवारी ने सभी माताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम...