इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के नगला चती गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह पिछले तीन महीनों से अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर तहसील, थाना और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन कहीं से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट का स्पष्ट यथास्थिति बनाए रखने का स्टे आदेश होने के बावजूद जब निर्माण कार्य नहीं रुका और थानाध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश को न मानते हुए एसडीएम का आदेश लाने की बात कह दी। इससे आहत किसान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और किसान के हाथ से कनस्तर छीन लिया गया। पीड़ित वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि गांव की एक महिला अपने बेटों के साथ उनकी गाटा संख्या 218 की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण करा रही है। इस जमीन को लेकर सिवि...