इटावा औरैया, अगस्त 29 -- राज्य मंत्री होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि ड्रोन की अफवाह को लेकर लोगों को जागरुक किया जाए। लोगों का भय कम किया जाए। रात को पैदल गश्त भी किया जाए ताकि किसी तरह का भय ना रहे। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गौशाला में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए और टीकाकरण कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्य कराया जाए तो जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाएं और 70 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने ...