इटावा औरैया, जनवरी 19 -- पुश्तैनी जमीनों के राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर हेराफेरी करने में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि लेखपाल ने नाम दर्ज नहीं किया और जमीन का रिकॉर्ड बदल दिया। कोतवाली पुरवियाटोला नालापार निवासी प्रदीप कुमार सक्सेना ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी पुश्तैनी जमीनों के राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर हेराफेरी की गई। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी जमीनों की मालिकी सिविल कोर्ट में वर्ष 1948 में पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन राजस्व अभिलेखों में लेखपाल ने उनका नाम दर्ज नहीं किया और जमीनों का रिकॉर्ड बदल दिया। उन्होंने 12 फरवरी 2024 को फसली 1319 और नक्शे की सत्य प्रतिलिपि प्राप्त की, जिसमें वर्ष 1999 दर्ज था। लेकिन तहसील इटावा के पूर्व लेखपाल राजेश सिंह चौहान ने ...