इटावा औरैया, जनवरी 24 -- पुलिस मॉर्डन स्कूल में बसंत पंचमी के मौके पर हवन-पूजन व सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरुआत होते ही विद्यालय परिसर भक्तिमय और शांत वातावरण से सराबोर हो उठा। हवन पूजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने श्रद्धा भाव से आहुतियां दीं। यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण हुआ और मां सरस्वती की सामूहिक आरती की गई। प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, संस्कार और सृजनशीलता का पर्व है, ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और लगन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। सरस्वती पूजन के दौरान, छात्रों ने पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा की और विद्या, बुद्धि व सफलता की क...