इटावा औरैया, जनवरी 22 -- जिले में पशुओं को खुरपका-मुँहपका जैसी घातक संक्रामक बीमारी से बचाने के उद्देश्य से गुरुवार से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर टीकाकरण वाहनों को रवाना कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं, जिससे पशुओं को होने वाले संभावित आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान पशुधन संरक्षण एवं किसानों की आय सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 22 से 10 मार्च तक खुरपका-मुँहपका रोग के विरुद्ध टीकाकरण अभियान चला...