इटावा औरैया, जनवरी 11 -- एसआईआर के बाद मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची को लेकर रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ थे। मतदाता सूची को पढ़कर भी सुनाया गया और जो मतदाता अपना नाम देखने पहुंचे थे उन्हें भी अपना नाम दिखाया गया। एसआईआर के बाद मतदाता सूची का जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसमें स्थिति यह है कि कुछ स्थानों पर तो पति और पत्नी के नाम ही अलग-अलग बूथों की मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही तमाम मामले ऐसे हैं जिनमें परिवार के सदस्यों के नाम एक ही बूथ की मतदाता लिस्ट में अलग-अलग पन्नों पर हैं और उनके क्रमांक में भी काफी अंतर है। ऐसे लोगों को अपना वोट ढूंढने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनका कहना है कि हमने एक साथ ही फॉर्म जमा किए थे, एक ही बीएलओ को दिए थे, इसके बाद भी हमारे नाम अलग-अलग जगह पर द...