इटावा औरैया, जनवरी 24 -- पुलिस की ओर से महिलाओं को सेहत और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी बताए जा रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता ली जा सके। इसके साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बसरेहर थाने की पुलिस ने बसरेहर में अभियान चलाया। उन्होंने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर बताए । इसके साथ ही एक-एक पेंपलेट भी दी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर डायल किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर लिखे हुए हैं । पुलिस ने महिलाओं से कहा कि वह जरूरत पड़ने पर पंपलेट में दिए गए नंबर पर फोन कर सकती है। पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंचेगी। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति भी सतर्क किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...