इटावा औरैया, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस तथा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बसंत उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर हुई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि नेताजी अदम्य साहस, त्याग, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक थे। पराक्रम दिवस उनके निर्भीक नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अतुलनीय योगदान की स्मृति को जीवंत करता है। उनके विचार युवाओं में आत्मबल, स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं। कुलपति ने कहा कि बसंत ऋतु नई ऊर्जा, उल्लास और सकारात्मकता का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों के जीवन में नवचेतना का संचार करती ह...