इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और ईओ संतोष कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 26 सितंबर को नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव ने यमुना नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में राजीव यादव के बेटे सिद्धार्थ ने इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, ईओ संतोष मिश्रा, पालिकाध्यक्ष के पति पूर्व चेयरमेन कुलदीप गुप्ता संटू, रिटायर कर्मी सुनील वर्मा, अतर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि इन सभी के उत्पीड़न से तंग आकर ही उन्होंने खुदकुशी की। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी कराये। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की ओर से पूर्व चेयरमेन कुलदीप गुप्ता संटू पर 25 हजार ...