इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- दूसरे दिन चंबल नदी का जलस्तर स्थिर रहा तो यमुना नदी में जलस्तर बढ़ोत्तरी जारी है। फिलहाल चकरपुरा से भरेह व निवी से बाबरपुर व ख़िरीटी से गौहानी होकर चकरनगर जाने वाला रास्ता पानी भर जाने के कारण दूसरे दिन भी बंद रहे। यमुना नदी का जलस्तर शनिवार सुबह 8 बजे 121.55 मीटर पर था जो शाम 4 बजे 121.63 मी टर पर पहुंच गया। नदी का जलस्तर एक सेंमी प्रति घंटे बढ़ रहा है। वहीं चंबल नदी शनिवार सुबह 8 बजे 120.64 मीटर पर थी जो शाम 4 बजे 120.53 मीटर पर पहुंच गयी यानी जलस्तर में कमी जारी है। लेकिन कोटा बैराज से करीब 90 हजार क्यूसेक पानी फिर छोड़ा गया है जो रविवार को दोपहर तक भरेह संगम पर आ जायेगा, लेकिन तब तक ये पानी पास हो जायेगा जिससे किसी भी गांव तक पानी नहीं पहुंचेगा। वही जमीन डूब जाने से किसानों को काफ़ी नुकसान हो गया है, अब यदि पानी ...