इटावा औरैया, जून 9 -- पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर सात माह की गर्भवती को पीट-पीटकर पति और ससुरालियों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। चार दिन तक मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वैदपुरा के रिकसिया गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 22 वर्षीय बेटी मोहनी यादव की शादी 21 मई 2023 को कछपुरा भरथना के शिवम के साथ की थी। दामाद और ससुराली शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन उसके बाद भी बेटी को प्रताड़ित करते रहे। तीन जून की रात दामाद ने अपने मां, पिता और भाई के साथ मिलकर मोहिनी के साथ मार पीटकर धारदार हथियार से साथ घायल कर दिया, घटना की जानकारी बेटी के ससुर...