इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जोनई चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर वृद्ध को अचानक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े। घायल को अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। नगरी गांव निवासी 68 वर्षीय रामनारायण पुत्र बनवारी लाल शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे किसी काम से हाईवे पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने एनएचआई एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जांच के बाद रामनारायण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे ...