इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- चौपला कट पर बस से उतरी स्टाफ नर्स की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइन स्थित सराय एशर निवासी रक्षपाल सिंह यादव की 29 वर्षीय पुत्री अंजू कन्नौज के सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी। अंजू गुरुवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रही थी। वह बस से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए चौपला कट पर उतरी ही थी कि अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तेज टक्कर के कारण अंजू सड़क पर दूर तक घिसट गई और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी। गंभीर स्थिति को देखते हुए अंजू को तुरंत...