इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- थाना पुलिस ने शनिवार सुबह अनैया नदी से पहले खुशालपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और छुरी बरामद हुई। दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और चोरी की बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जसवंतनगर निलोई के रहने वाले सलीम और शाहिद उर्फ चनियां हैं। आरोपी सलीम के पास से तमंचा, दो कारतूस, एक मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद हुई। वहीं, शाहिद से एक छुरी बरामद की गई। कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। दोनों शातिर अपराधी हैं और क्षेत्र में अपराध की साजिश बना रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...