इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता । जिला पुरुष अस्पताल में पहले से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी चल रही है । वहीं इन डॉक्टरों को पोस्टमार्टम के साथ कैम्प व वीवीआईपी ड्यूटी में लगा दिया जाता है ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस समय एक आई सर्जन के भरोसे अस्पताल चल रहा है लेकिन उनकी भी ड्यूटी इधर-उधर लगा दी जाती है जिससे आंखों के मरीज भटकनें को मजबूर होते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं। सरकार की मंशा है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं लेकिन जब यहां के जिला अस्पताल में दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं। तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। कहने को जिला अस्पताल में दो आई सर्जन की तैनाती है जिसमें एक स्थायी है और दूसरे संविदा पर तैनात हैं लेकिन संविदा पर तैन...