इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डीएम चौराहा पर रविवार दोपहर गलत दिशा से आ रही कार ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और कार की तलाश शुरू कर दी है। रविवार दोपहर करीब दो बजे एक ऑटो शहर से सवारियां लेकर जसवंतनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो डीएम चौराहे पर पहुंचा, तभी सामने से गलत साइड में आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर पलटते-पलटते बचा। हादसे में ऑटो चालक जसवंतनगर क्षेत्र के नगला हुलासी निवासी अरविंद पुत्र ब्रज किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ...