इटावा औरैया, जनवरी 9 -- डिप्टी सीएमओ सत्येन्द्र यादव ने बकेवर व लखना क्षेत्र में कई निजी क्लीनिकों व पैथोलॉजी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान औरैया रोड बकेवर स्थित अर क्लीनिक, औरैया की ओर स्थित गौरी चिकित्सालय, आयुर्वेद अस्पताल लखना, बाईपास रोड लखना स्थित ऊषा क्लीनिक, नहर पुल लखना के पास गोविंद तिवारी क्लीनिक तथा एसएल पैथोलॉजी लखना का गहन निरीक्षण किया गया। पंजीकरण प्रमाण पत्र, डॉक्टर की डिग्री, दवाओं की वैधता व अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच की गई। निरीक्षण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई संदिग्ध क्लीनिकों पर ताले लटकते नजर आए। डिप्टी सीएमओ सत्येन्द्र यादव ने बताया कि बिना पंजीकरण अथवा मानकों के विपरीत संचालित किसी भी क्लीनिक को बख्शा नहीं जाएगा। सभी निजी क्लीनिक व पैथोलॉजी केंद्रों को ...