इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- सरकार की ओर से गरीबों की रेखा में आने वाले लोगों को अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जाता है। इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड बनाए गए हैं। अब ब्लॉक स्तर पर जब इनकी जांच कराई गई तो ऐसे लोग भी सामने आए जो ट्रैक्टर और मकान होने होने के बावजूद अंत्योदय योजना में मुफ्त का राशन ले रहे हैं। फिलहाल ऐसे 791 राशन कार्ड पाए गए हैं। जिले में कुल 46048 अंत्योदय योजना के राशन कार्ड है जिनमें से 791 अपात्र पाए गए हैं। यह राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिनके पास ट्रैक्टर है या मकान है या उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है, जो अंत्योदय के दायरे में नही आते। अभी ब्लॉक से जांच कराए जाने के बाद यह सूची पूर्ति कार्यालय में भेजी गई है। वहां से एक बार फिर जांच कराए जाने के बाद अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगें। सरकार की योजना के तहत अंत...