इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात 11 बजे मानिकपुर मोड़ के पास ट्रक का पहिया चढ़ने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पैदल हाईवे पार कर रहा था तभी औरैया के तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक उसे कुचलता हुए निकल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर मानिकपुर चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह पटेल फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने आस पास के लोगों को बुलाकर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। युवक आसमानी कलर की टीशर्ट और नीली रंग की लोअर पहने हुए था। उसका शव छत विक्षत होने के कारण शुक्रवार शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...