इटावा औरैया, जनवरी 20 -- नगर पालिका परिषद भरथना ने टैक्सी स्टैंड व पड़ाव शुल्क वसूली के ठेके को निरस्त कर दिया है। यह कार्यवाही बकाया रकम जमा न करने और स्वीकृत दरों से अधिक वसूली की शिकायतों के आधार पर की गई है। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि भरथना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी अनुभव ने 2 जून 2025 को टैक्सी स्टैंड व पड़ाव शुल्क वसूली का ठेका 10.70 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली पर प्राप्त किया था। ठेके की अवधि 4 जून 2025 से 31 मई 2026 तक निर्धारित थी। ठेकेदार ने रकम तीन किश्तों में जमा करने का अनुरोध किया था, जिसमें से पहली किश्त 3,56,666 रुपये 5 जून 2025 को जमा की गई थी। सितंबर 2025 में जमा की जाने वाली दूसरी किश्त अब तक जमा नहीं की गई। इस संबंध में पालिका द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन न तो रकम जमा की गई और न ही कोई संत...