इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- टीबी क्लीनिक की लैब में लगे एसी का आउटर चोरी हो गया। चोर आंगन में लगे लोहे के जाल का ताला तोड़कर क्लीनिक में घुसे थे। 2 साल पहले भी यहां से आउटर चोरी जा चुका है। जहां पर टीबी क्लीनिक बना है वहां से काशीराम कालोनी पुलिस चौकी की दूरी 100 मीटर भी नही होगी। जिला क्षय रोग अधिकारी की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। टीबी अस्पताल के निकट टीवी क्लिनिक बना है यहां पर सीबी नेट मशीन लगी हुयी है जिससे मरीजों की टीवी की विशेष जांच की जाती है। मशीन की सुरक्षा के लिए एसी लगा हुआ है। बुधवार की रात चोर क्लीनिक के आंगन में जो लोहे का जाल लगा हुआ है उसका ताला तोड़कर एसी का आउटर चुरा ले गए इतना ही नहीं चोरों ने जिला क्षय रोग अधिकारी के कक्ष में लगे एसी का आउटर भी चोरी करने का प्रयास किया थ...