इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- गांव सैफई निवासी एक युवक सुबह टहलने के लिए निकला अचानक लापता हो गया। कुछ घंटों बाद उसके पिता के मोबाइल पर बेटे के ही फोन नंबर से फिरौती के मैसेज आने लगे। व्हाट्सएप मैसेज में पांच लाख रुपये की रकम युवक के ही बैंक खाते में जमा करने की बात लिखी थी। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीमें जांच में जुट गईं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि जिस बैंक खाते में रुपये डालने को कहा गया, उसमें पहले से करीब डेढ़ लाख रुपये माइनस चल रहे हैं। इससे पूरा मामला संदिग्ध माना जा रहा है। सैफई गांव निवासी रामकुमार का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस यादव शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे घर से स्टेडियम की ओर टहलने गया था। जब वह सुबह दस बजे तक नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी ...