इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- जुलूस कमेटी उर्दू मोहल्ला की तरफ से अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने वाली झांकियां, चोकियां, गेट सजाकर लगाने वाले बच्चों को शील्डें वितरित कर सम्मानित करते हुए बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की गई। जूलुस कमेटी अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने कहा की शहर की तमाम अंजुमन, कमेटियों ने मेहनत से शहर में जगह जगह गेट सजाकर और जगह जगह जुलूस का स्वागत किया। तमाम कमेटियों द्वारा खूबसूरत थर्माकोल से बनाई गई मक्का मदीना की झांकियां जुलूस में शामिल की और जुलूस की खूबसूरती में चार चांद लगाए। सम्मान समारोह का शुभारंभ कारी शहबाज़ अनवर क़ादरी ने कुरान की तिलावत से किया और कमेटी की ओर से अंजुमन व कमेटियों को शील्ड और प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जुलूस कमेटी अध्य्क्ष कुंवर रफत अली ...