इटावा औरैया, जनवरी 16 -- सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के साथ हाइवे व अन्य जगहों पर चालान की कार्यवाही की गई। यात्रीकर व मालकर अधिकारी विवेक सिंह ने कुल 80 वाहनों को जिले के विभिन्न चौराहों व स्थानों पर चैक किया गया। यात्रीकर मालकर अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत दो बसों को वैध परमिट न होने पर पकड़ा गया है। साथ ही हेलमेट, सीटबेल्ट तथा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और हमेशा सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करें। इस दौरान 32 लोगों को जागरूक किया गया तथा 2 वाहन स्वामियों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। सभी ...