इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- कन्नौज का एक युवक गुरुवार शाम एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अचेत अवस्था में पड़े मिलने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कन्नौज के थाना सकरावा क्षेत्र के लालपुर निवासी 24 वर्षीय अजय सिंह पुत्र स्व. रमेश सिंह गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन शाम को अचानक उसकी हालत बिगड़ने की सूचना मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। चौबिया थाना क्षेत्र में चौपला एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से गुजर रहे राहगीरों ने अजय को बाइक के पास अचेत अवस्था में गिरा देखा। लोगों ने तुरंत उसे संभालने की कोशिश की और उसका मोबाइल फोन मिलते ही पासवर्ड पूछकर उसके परिजनों को...