इटावा औरैया, जनवरी 9 -- जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन ने प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए निशुल्क रेल यात्रा की मांग की है। रेल मंत्रालय को लिखे गए पत्र को शुक्रवार को कचहरी पहुंचे पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 15 जनवरी तक जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारी व किसान मुफ्त रेल यात्रा करेंगे। दरअसल 13 व 14 जनवरी को प्रयागराज में संगठन का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में जिले से संगठन के पदाधिकारी व किसान शामिल होंगे। ऐसे में रेल यात्रा करने के दौरान किसी भी पदाधिकारी व किसान का सहयोग न करने पर शासन और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव रोहित कुमार, जिला सचिव आशीष, अन्नू दी...