इटावा औरैया, जून 8 -- राजकीय कालेजों में समर कैंप का आयोजन किया गया है, जो दस जून तक चलेंगे। इन कैंपों में नियमित रुप से योग कराया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलकूद कराए जा रहे हैं ताकि छात्रों की सेहत ठीक रहे। इसके साथ ही साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. दीपक सक्सेना के नेतृत्व में समर कैंप लगाया गया है।इसमें सुबह ही योग कराया जाता है । इसके साथ ही खेलकूद भी कराए जाते हैं जिससे बच्चे शारीरिक रुप से स्वस्थ रहें। रविवार काे भी समर कैंप में खूब बच्चे पहुंचे। इन्हे योग कराए जाने के बाद बैडमिंटन खेलने का अवसर दिया गया। शिक्षकों ने छात्रों को यह भी बताया कि किस तरह से बैडमिंटन खेले और बेहतर प्रदर्शन करें। इसके साथ ही साहित्यिक गतिविधियां भी कराई जातीं हैं। इनमें कविता कहा...