इटावा औरैया, जनवरी 16 -- सिविल लाइन क्षेत्र के मुन्नी का अड्डा मोहल्ले में शुक्रवार सुबह छत पर खेल रहे भाई-बहन हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुन्नी का अड्डा निवासी नागेंद्र चौहान का 10 वर्षीय बेटा अनमोल और नागेंद्र की 13 वर्षीय भांजी दिव्या पुत्री लोकेंद्र भदौरिया शुक्रवार सुबह घर की छत पर बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दौरान शटल अचानक छत से दूसरी ओर चली गई। शटल उठाने के लिए बच्चों ने पास में पड़ा एक डंडा उठाया और उसे ऊपर की ओर बढ़ाया। इसी दौरान डंडा मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झु...