इटावा औरैया, जनवरी 22 -- चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल में विद्या, बुद्धि एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा कि यह पर्व ज्ञान, सृजनशीलता एवं नई ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं संस्कारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या मनराज कौर नामधारी ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, संस्कार एवं सकारात्मक सोच का संदेश देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया। बच्चों ने ...