इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- . चन्द्रप्रकाश ऐलानी की स्मृति में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन न्यू किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में क्षेत्र के कुल 556 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में बीपी, शुगर, थायरॉइड, किडनी, आंख, कान, नाक, गला, दांत, हड्डी और पेट से संबंधित रोगों की जांच की गई। इसके साथ ही स्त्री रोग एवं बांझपन से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श व उपचार की सुविधा भी दी गई। शिविर प्रभारी दीपक यादव और मोहम्मद जानिब ने बताया कि मरीजों को परामर्श व आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। शिविर का शुभारंभ डॉ. योगेश ऐलानी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना ऐलानी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के सफल आयोजन में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार, हड्डी रोग व...