इटावा औरैया, जनवरी 19 -- बसरेहर के किल्ली रोड निवासी विकास बाबू ने आरोप लगाया कि रविवार की देर रात वह घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान तीन नामजद युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने विकास बाबू के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर पर ईंट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर 8 टांके लगाए गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...