इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊमरसेन्डा और साम्हों में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, डीपीआरओ बनवारी सिंह और बीडीओ विजय शंकर प्रसाद की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारम्भ किया। ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे और बीडीओ विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह सराहनीय कदम है। उन्होंने लाइब्रेरी के सुचारु संचालन और रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। ऊमरसेन्डा गाँव में बीडीओ ने समस्याओं का निस्तारण किया। जिसमें हो...