इटावा औरैया, जनवरी 19 -- कस्बा क्षेत्र के खटखटा बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। कथा वाचक कोकिल पुष्प महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने तथा यमुना के काली दह में जाकर कालिया नाग के दमन की कथाओं का अत्यंत भावपूर्ण और रोचक वर्णन किया। कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति रस में डूबे नजर आए। महाराज ने गोवर्धन पूजा प्रसंग का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि इंद्र के अहंकार को समाप्त करने और ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को सात दिनों तक धारण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रसंग सिखाता है कि जो व्यक्ति सच्ची भक्ति, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलता है, उसकी स्वयं भगवान रक्षा करते हैं। गोवर्धन पूज...