इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- महुआ गांव में पांच दिन पहले गर्म दाल से झुलसी दो वर्षीय मासूम की शनिवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महुआ निवासी धर्मवीर खेती-बाड़ी करते हैं। सात अक्टूबर को उनकी पत्नी पुष्पा देवी घर में चूल्हे पर खाना बना रही थीं। खाना पककर तैयार होने पर उन्होंने दाल से भरे कुकर को चूल्हे से उतारकर फर्श पर रखा और रसोई में ही अन्य सामान लेने चली गईं। इसी दौरान पास में खेल रही उनकी दो वर्षीय बेटी अनुष्का रसोई तक पहुंच गई। मासूम जिज्ञासा या खेल की नादानी में उसने उस गर्म कुकर को छूने की कोशिश की, लेकिन कुकर का ढक्कन असंतुलित होकर गिर पड़ा और उबलती दाल सीधे उसके शरीर पर फैल गई। अनुष्का की अचानक उठी दर्द से भरी चीख ने पूरे घर को हिला दिया। मां पुष्पा देवी जब तक वापस आतीं...