इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- भगवंतपुर निवासी अनुराग अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी चौबिया के बरालोकपुर में शुक्रवार को खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे के समय ट्रक ड्राइवर गंगू व हेल्पर शफी खान ट्रक के टायर चेक कर रहे थे और टक्कर के बाद वे भी चपेट में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। अनुराग की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...