इटावा औरैया, अगस्त 29 -- जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खेल सामग्री का वितरण भी किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने खेल दिवस से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त खेल दिवस से प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। 30 अगस्त और 31 अगस्त को भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है। सदर विधायक सरिता भदोरिया ने भी कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चल रही है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शु...