इटावा औरैया, जून 8 -- शहर के एक घर में परिवार के लोग जब साथ बैठकर खाना खा रहे थे तभी एक सदस्य की कटोरी में छिपकली नजर आयी । सब्जी में छिपकली को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया । सभी लोगों ने खाना बीच में छोड़ दिया और आनन फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टर द्वारा सभी का इलाज किया गया । हालांकि सभी की स्थिति सामान्य थी और किसी को कोई खास परेशानी भी नहीं हुई थी । 28वीं वाहिनी पीएसी बटालियन के पास स्थित रहने वाले महेश चंद्र की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 35 वर्षीय सुमन देवी, 15 वर्षीय अंशुल, 14 वर्षीय यथार्थ एवं 9 वर्षीय बालिका किट्टू रविवार को घर पर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे । घर में राजमा की सब्जी बनी थी बालिका किट्टू की कटोरी में जब थोड़ी सब्जी बची तो उसमे छिपकली नजर आ गई यह देखकर सभी में हड़कंप मच गया और बीच म...