इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- समिति पर सचिव के साथ हुई मारपीट और धमकाने की घटना के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। संघ ने न केवल आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की, बल्कि सचिवों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए समितियों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने की भी अपील की। जसवंतनगर क्षेत्र की बी. पैक्स जसोहन समिति के सचिव ने बताया कि आठ अक्टूबर को वे नियम अनुसार खाद वितरण कर रहे थे, तभी चार लोग अधिक खाद की मांग करने लगे। जब सचिव ने मानक मात्रा से अधिक खाद देने से इंकार किया, तो आरोपियों ने उनका कॉलर पकड़ लिया, मारपीट की और गोली मारने की धमकी दी। अगले दिन सचिव ने थाना में तहरीर दी, लेकिन रास्ते में आरोपियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके कारण सचिव गंभीर रूप से घ...