इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- रविवार शाम कोहरे में जमुना बाग के पास बाइक में वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। धरबार गांव निवासी 45 वर्षीय यादराम पुत्र बीरबल अपने पड़ोसी 25 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र जगराम के साथ बाइक से महेवा में रिश्तेदारी में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। रविवार शाम करीब छह बजे जैसे ही उनकी बाइक जमुना बाग के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज...