इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- दिसंबर की सर्दी लगातार परेशान किए हैं और सर्दी का यह सितम कम नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को तो इटावा का न्यूनतम तापमान जम्मू और देहरादून से भी कम रहा। इटावा में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा जबकि जम्मू का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री और देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा। इस तरह इटावा की रात पहाड़ी क्षेत्र की रात से ज्यादा ठंडी रही। हालांकि दिन में हल्की धूप निकली जिससे सर्दी से कुछ राहत मिली लेकिन ठंडी हवा लगातार चलती रही। गुरुवार की रात से ही कोहरा गिरने की शुरुआत हो गई थी। शुक्रवार को सुबह चारों ओर घना कोहरा छाया था और नजदीक का भी नहीं दिखाई दे रहा था। इसके कारण सड़कों पर कम संख्या में ही लोग निकले। ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे। इसी तरह वाहन भी कम संख्या में ही चले। सर्दी के कारण जिला प...