इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- शहर के पक्का तालाब रोड स्थित सती मोहल्ला में सोमवार को कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंचे राजस्व और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक युवक संदिग्ध हालात में आग से झुलस गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अधिकारियों ने घर के अंदर युवक द्वारा आग लगाने की बात कही गई है, जबकि परिजनों ने होटल मालिक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। 22 वर्षीय शिवम पुत्र रमेश बाबू बाल्मिकी सती मोहल्ला में अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार को कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम और कोतवाली पुलिस मकान खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान अचानक शिवम आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें देखकर वहां मौजूद लोग सकते में...