इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- गांव नगला इन्छा स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापक नईमा खातून ने अपने रिश्तेदार हाजी मोहम्मद नफीस पर प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। हाजी मोहम्मद नफीस प्लाटिंग का काम करते थे और नईमा खातून को अक्टूबर 2024 में 16 लाख रुपये का प्लाट दिखाकर छह लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए। बाकी राशि बैनामा के समय देने का वादा किया गया था। उमराह से लौटने के बाद 31 अगस्त 2025 को बैनामा कराने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन आरोपी ने दो माह बाद करने की बात कही। बाद में पता चला कि जिस जगह प्लाट दिखाया गया था, वहां कोई प्लाट ही नहीं है। जब नईमा ने एडवांस की राशि वापस मांगी, तो आरोपी ने देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपी ने 5 अक्टूबर 2025 को मुस्तकीम को भेजा, जिसने पीड़िता के घर आकर अभद्रता की और गालियां दीं। कोर्ट क...